घाघरा थाना क्षेत्र के शिवसेरेंग में 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार शिवसेरेंग निवासी अमित कुमार टोप्पो पिता तेरस टोप्पो सोमवार को सेहल मेला घूमने निकला था , उसके बाद घर देर शाम तक नहीं लौटा काफी देर इंतजार करने के बाद जब अमित घर नहीं लौटा तो घरवाले खाना खाकर सो गए रात को 10-11 बजे के करीब अमित नशे की हालत में घर वापस लौटा और साड़ी लेकर घर के अंदर घुस गया। घरवाले जब सुबह उठे और दरवाजा खोल कर देखा तो अमित घर के कंडी में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। शिवसेरेंग वार्ड सदस्य रोपना उरांव ने इसकी जानकारी तुरंत घाघरा थाना को दिया! जानकारी मिलते ही एसआई रवि उरांव दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया गया।
रिपोर्टर: अरविन्द यादव