भिण्ड जिले की आज चार विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों ने भिण्ड कलेक्ट्रेड में रिटर्न ऑफिशर के समक्ष अपने अपने नामांकन दाखिल किए हैं जहां भिण्ड से नरेंद्र सिंह कुशवाह।लहार से अमरीश शर्मा।गोहद से लालसिंह आर्य।मेहगांव से राकेश सुक्ला ने अपना नामांकन दाखिल किया है
वही एकदिवसीय प्रवास पर आए भाजपा के प्रदेशअध्यक्ष बी ड़ी शर्मा ने भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल कराए हैं।प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भारती जनता पार्टी भिण्ड जिले में इस बार हर सीट पर प्रचंड बहुमत के साथ विजय का इतिहास बनायेगी।भारती जनता पार्टी इस वार इस चुनाव में सर्बधिक सीटें जीतेगी।
रिपोर्टर: केपी कुशवाहा