संवाददाता: आशीष सिंह
आज दिनांक 20.10.2023 को अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डा0 एस चन्नप्पा महोदय द्वारा चल रहे त्यौहार के दृष्टिगत शहर की यातायात व्यवस्था के संबंध में गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें पुलिस उपायुक्त (यातायात) श्री विक्रांत वीर, अपर नगर आयुक्त श्री राजीव राय , श्री अनिल सिंह (R.T.O.), श्री श्यामलाल (A.R. T. O.),श्री गौरव वर्मा (A.R. M), अपर पुलिस उपायुक्त(यातायात) श्री राजेश कुमार पांडेय, सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) श्री विकास श्रीवास्तव, व निरीक्षक यातायातगण सहित ऑटो यूनियन के सदस्य एवं वाहन स्वामी मौजूद रहे।
महोदय द्वारा निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई:-
1:- बिना फिटनेस व परमिट के चल रहे ऑटो व ई रिक्शा वाहनों को अभियान चलाकर नियमानुसार सीज व आवश्यक कार्यवाही किए जाने के संबंध में.
2:- बस स्टैंड पर बसों को तरतीबवार खड़े होने व निर्धारित रूट पर संचालन करने के संबंध मे।
3:- कमिश्नरेट वाराणसी की सुगम यातायात व्यवस्था के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।