कार्यालय अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी

संवाददाता: आशीष सिंह

कार्यालय अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी

मिशन शक्ति विशेष अभियान (चतुर्थ) के तहत शारदीय नवरात्रि (दिनांक 14.10.2023 से 24.10.2023) कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन एंव सम्मान के लिए की गयी कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस की कार्यवाही ।
आज दिनांक 17.10.2023 को उ0प्र0शासन की मंशा के अनुरूप बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, एवं स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान (चतुर्थ) के अंतर्गत “कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण” व ‘शक्ति दीदी’ अभियान के अंतर्गत पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मुथा अशोक जैन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध/ ममता रानी के नेतृत्व में कमिश्नरेट वाराणसी में काशी/वरुणा/गोमती जोन के प्रत्येक थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पुजा पण्ड़ालो तथा सार्वजनिक व संवेदनशील स्थानों पर बालिकाओं/महिलाओं को विभिन्न योजनाओं, कानूनी प्रावधानों, सोशल मीडिया प्लेटफार्म व साइबर सुरक्षा की जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा हैं ।
संवेदनशील एंव भीड़ वाले स्थानों पर बालिकाओं/महिलाओं को प्रतिदिन महिला बीट आरक्षियों/मिशन शक्ति व एंटी रोमीयो टीम द्वारा भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुक किया जा रहा हैं जो निम्नवतः हैं-
1. अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी द्वारा स्वंय मिशन शक्ति टीमों के साथ कमिश्नरेट वाराणसी के विभिन्न सार्वजनिक/संवेदनशील स्थानों, दुर्गा पुजा पण्डालों विभिन्न शिक्षण संस्थानों आदि पर भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा के संबध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं ।
2. कमिश्नरेट वाराणसी के प्रमुख स्थानों/चौराहों(गोदौलिया चौराहा, मैदागिन चौराहा, बीएच यू0 गेट, अस्सी घाट, सिगरा चौराहा आदि) पर लगे हुए LED पर लघु चल चित्रों (महिलाओं की सुरक्षा पर आधारित) के माध्यम से महिलाओं/बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा हैं ।
3. मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला बीट आरक्षियों द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी के सभी थानों के शिक्षण संस्थानों/पार्कों/चौराहों/भीड़ वाले स्थानों आदि पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
4. मंदिरों/दुर्गा पण्डालों में लगे हुए लाउडस्पीकर के माध्यम से बालिकाओं/महिलाओं को उनकी सुरक्षा संबधित विभिन्न योजनाओं व विभिन्न महिला हेल्प लाइन न0 आदि के बारे में जागरुक किया जा रहा हैं । महिला बीट आरक्षीयों द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं/महिलाओं को विभिन्न महिला हेल्प लाइन नंबरो- 1090,1076,181,1930,112 व साइबर क्राईम के विभिन्न पहलुओं के बारे मे जानकारी देते हुए जागरुक किया गया ।

Leave a Comment