इजराइल-हमास जंग का असर कानपुर के लेदर कारोबार पर भी पड़ने के आसार है. आशंका है कि शहर में लगभग 150 करोड़ रुपये के निर्यात पर असर पड़ेगा. इससे कानपुर के लेदर काराबार का बड़ा नुकसान हो सकता है. हालात को देखते हुए शहर के तमाम चमड़ा निर्यातक बीच का रास्ता निकालने की कोशिश में जुट गए हैं. उनका मानना है कि अचानक बदली वैश्विक स्थिति से क्रिसमस के अवसर पर होने वाला ग्लोबल बाजार प्रभावित होगा| उन्हें डर है कि ऐसा होने पर नुकसान का आंकड़ा 1 हजार करोड़ रुपये से भी ऊपर जा सकता है. बता दें कि उत्तर प्रदेश कानपुर चमड़ा उद्योग के लिए जाना जाता है. यहां से सेफ्टी बूट और शूज, सेडलरी, बैग व चमड़े के अन्य आइटम बड़े पैमाने पर तैयार होते हैं और दूनिया भर में इनका निर्यात होता है. इसमें इजराइल में अकेले छह से आठ सौ करोड़ का माल भेजा जाता है. इस साल भी आठ सौ करोड़ से अधिक की डिमांड है|
Edited by: Switi Titirmare