हमीरपुर: एंकर- जनपद के सरीला विकासखंड में सोमवार को मेरी माटी,मेरा देश, कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत के हर घर से एक मुठ्ठी मिट्टी व एक मुठ्ठी चावल लिया गया। एकत्रित किये गये मिट्टी व चावल को घड़ों में भरकर ब्लाॅक लाया गया। सरीला विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानो ने अपनी ग्राम पंचायत के घड़ों को बाइको मे लेकर एक साथ तिरंगा यात्रा निकालते हुए डीजे, भांगड़ा की धुन मे बड़े उत्साह के साथ ब्लाॅक परिसर पहुंचे। ब्लाक परिसर में घड़ों का विधि विधान से पूजन कर ब्लाॅक परिसर में रखा गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद बाबूराम निषाद ने कहा कि इस मिट्टी से बनने वाले स्मारक में प्रत्येक घर के हर व्यक्ति का सम्बन्ध शहीदों के बलिदान व त्याग से बना रहेगा।जिला पंचायत अध्यक्ष जयन्ती राजपूत ने बताया कि इस मिट्टी को ब्लॉक से जिला मुख्यालय भेजा जायेगा। जिला मुख्यालय से प्रदेश मुख्यालय होते हुए देश की राजधानी भेजा जायेगा।जहां वीर शहीदों के सम्मान में हर गांव से लाई गई मिट्टी से एक विशिष्ट उद्यान अमृतवाटिका बनाया जायेगा।
संवाददाता: अमित कुमार