रिपोर्टर: अदनान अहमद
किछौछा, विश्व प्रसिद्ध दरगाह रूहानी इलाज का केंद्र माने जाने वाली दरगाह सुल्तान सैय्यद अशरफ जहांगीर सिमनानी की दरगाह का कार्य प्रगति पर है लेकिन बारिश की वजह से काम को रोक दिया गया है ताकि इस निर्माण कार्य में कोई कमी न रहे और मजबूती के साथ बना रहे लेकिन बार बार मखदूम पाक के मुतोवल्ली व सज्जादा नशीन और मखदूम पाक इंतजामिया कमेटी पर सोशल मीडिया पर आरोप लगाया जा रहा है की दरगाह में पेटी में बहुत रूपया आता है फिर भी दो या तीन साल से काम पूरा नही हुआ और भी कई पैसा गिनाते हुए पैसा करोड़ में पहुंच जाता है बहर हाल सोशल मीडिया की खबर के मुताबिक देखा जाए तो उसमे सच्चाई काम ही दिख रही है क्यू कि मखदूम पाक के आस्ताने से सटी नीर शरीफ में पुल बना कर काम किया जा रहा है और साथ ही साथ जायरीनों को कोई दिक्कत न पहुंचे और वो नीर शरीफ में जैसे भी उनकी आस्था है वो पूरी करें इसका भी विशेष रूप से ध्यान देते हुए निर्माण को पूरा किया जा रहा है लेकिन बारिश के कारण और इंजीनियर द्वारा भी सलाह दी गई है कि बारिश के मौसम तक काम को रोक कर और जो कमी है उसके बारे में जांच कर लगे हाथ उसका भी काम कर आस्ताने को और मजबूती देते हैं इंतजामिया कमेटी अध्यक्ष अजीज अशरफ ने बताया कि इस तरह की खबर का कोई मतलब नही है ये सिर्फ मखदूम पाक के नाम के साथ इंतजामिया कमेटी को बदनाम कर रहे हैं निर्माण कार्य कराने के साथ जायरीनों की सुविधा को भी देखते हुए कार्य को रोका गया है और बारिश की वजह से कोई घटना न घटे इसका भी ध्यान दिया जा रहा है और बारिश के मौसम के बाद कार्य को तेजी से पूरा करा कर जायरीनों को और बेहतरीन सुविधाएं दी जाएंगी ताकि वो अपनी आस्था के मुताबिक सभी चीज करें