



संवाददाता: आशीष सिंह
कार्यालय अपर पुलिस उपायुक्त, महिला एवं अपराध कमिश्नरेट वाराणसी ।
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक एएनटीएफ, उ0प्र0 द्वारा निर्देशित “नशा मुक्ति अभियान”(29.09.2023 से 02.10.2023) के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी महोदय के कुशल नेतृत्व व श्रीमान पुलिस उपायुक्त(अपराध एवं मुख्यालय) महोदय के निकट पर्यवेक्षण एवं श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी की निर्देशन में कमि0 वाराणसी में ए0एच0टी0यू0/विशेष किशोर पुलिस इकाई व समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों की सयुंक्त टीम द्वारा अभियान के क्रम में शिक्षण संस्थान/विद्यालय की 100 मीटर की परिधि के अंदर तम्बाकू, सिगरेट, गुटखा/सुपारी आदि नशीले मादक पदार्थो का विक्रय करने वाली दुकान/ठेला आदि की सघन चेकिंग की गयी ।
कमि0 वाराणसी के समस्त थानो पर नामित सभी बाल कल्याण अधिकारियों द्वारा अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत तम्बाकू उत्पाद ( विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पाद, प्रदाय और वितरण विनिमयन)(COTPA) अधि0 2003 की धारा 6 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये शिक्षण संस्थान/विद्यालय के 100 मीटर की परिधि में प्रतिबंधित मादक पदार्थ विक्रय करने वाले कुल 79 ठेला/दुकानदारों का चालान किया गया । बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षण संस्थान/विद्यालय के बच्चों को “WE NEED FOOD, NOT TOBBACO” की थीम पर जागरूक करने के लिये रैलियो, सेमिनारों, कार्यशालाओं का आयोजन किया गया और बच्चों को मादक पदार्थो के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया व इनका प्रयोग न करने के लिये प्रतिज्ञा भी दिलाई गयी ।