संवाददाता: अमित कुमार
(हमीरपुर )- शासन के निर्देशानुसार कृषि उपज के अनुमानों का आकलन करने एवं उत्पादकता के ऑकड़ों के संकलन हेतु जिलाधिकारी श्री राहुल पाण्डेय द्वारा तहसील हमीरपुर के ग्राम कुसमरा के कृषक श्री सुरेश चन्द्र के खेत में तिल की क्रॉप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
क्राप कटिंग प्रयोग CCE Agri App/ सीसीई एग्री एप के माध्यम से सम्पन्न कराया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने किसान सुरेश चंद्र से कृषि कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई तथा जिलाधिकारी ने किसानों को वर्ष में एक से अधिक फसल लेने हेतु प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में किसान बन्धु एक से अधिक फसल कैसे उत्पादित कर सकते हैं। इसके लिए कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र ,उद्यान विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों द्वारा कार्य योजना एवं रणनीति बनाई जाए।निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी हमीरपुर श्री पवन प्रकाश पाठक, नायब तहसीलदार श्री धीरज त्रिपाठी, सहायक सांख्यकीय अधिकारी ,सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल श्री केशव बाबू व ग्रामवासी उपस्थित रहे।