रिपोर्टर: अदनान अहमद
किछौछा,विश्व प्रसिद्ध दरगाह सुल्तान सैय्यद अशरफ जहांगीर सिमनानी रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने के नीचे की दीवार जर्जर होने के कारण गिर गई थी लेकिन किसी को कोई हानि नही पहुंची थी उसके बाद इंतजामिया कमेटी ने आनन फानन में मौके पर दीवार को सही करवाया उसके बाद इंजिनियर द्वारा उस दीवार का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जिसका निर्माण कार्य लगातार जारी रहा है और निर्माण कार्य का आधा कार्य पूरा भी हो गया है जिससे मस्जिद में नमाजियों को जो खतरा महसूस होता था वो खतरा टल गया है लेकिन बरसात आने के कारण पिछले एक हफ्ते से काम को इंजीनियरों की सलाह से बंद करवा दिया गया है इंजीनियरों ने दरगाह के अगल बगल के हिस्सों को भी जांचा है और कुछ कमियां भी बताई है जिसको लगे हाथ इंतजामिया कमेटी इसी कार्य के साथ पूरा कराएगी इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद सैय्यद अजीज अशरफ ने इस निर्माण को प्रगति की धार को तेज किया लेकिन इंजिनियर की सलाह और बारिश को देखते हुए काम को रोक दिया गया है बहर हाल दरगाह में आदान प्रदान करने वाले जायरीन इस निर्माण कार्य को देखते है और पुन दुआ की नियत से अपने मन से पैसा भी पेटी में डालते है और जब वापस दोबारा जायरीन आते हैं तो अपना पैसा सही जगह लगा देख कर खुश भी होते है और अचानक से कोई ये अफवाह फैलाए की दरगाह में निर्माण कार्य इतने साल नही हो पाया है तो इंतजामिया कमेटी कहती है की जायरीन का दिया हुआ पैसा बर्बाद न हो इसके लिए सलाह और मौसम को देखते हुए काम लगाया जाता है और तो और दरगाह को ठेका से ही हानि पहुंचती है जिसको सभी देखते हैं और व्यक्तिगत मामले में दरगाह को और एक आदमी को टारगेट कर बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं मखदूम पाक के जायरीन ये भी देखते हैं नीर के बीच से पुल बना कर दरगाह का निर्माण कराया जा रहा है बहर हाल रूहानी इलाज का केंद्र माना जाने वाली दरगाह मखदूम पाक को अपनी ढाल बना कर कहीं इंतजामिया कमेटी को ब्लेक मेल करने की कोशिश तो नही की जा रही है।