संवाददाता: इबरार अहमद खां
महराजगंज जनपद में दिनांक 27/09/2023 को ब्लाक वी सी हाल सिसवा बाजार में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा महराजगंज के नेतृत्व में मिशन वात्सल्य योजना के तहत ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक ब्लाक प्रमुख कोदई निषाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा निर्गत नवीन गाइडलाइन के अनुसार योजना के सुचारू एवं सुगम कार्यान्वयन हेतु निम्नवत समितियां गठन की गई हैं, जिसके क्रम में आदरणीय जिला अधिकारी महोदय , मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन के क्रम में आज 2023-2024 की ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित है। बैठक में सुरक्षित पलायन रजिस्टर ग्राम पंचायत स्तर पर रखने का जिक्र करते हुए, ड्रॉपआउट बच्चों की चिन्हीकरण एवं नामांकन, क्षेत्र के स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन समिति की नियमित बैठक,हर स्तर पर बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल शोषण, बाल यौन शोषण के मुद्दों पर जागरूकता, बच्चों का आधार कार्ड, ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की नियमित बैठक, बालश्रम फ्री जोन करने पर चर्चा करते हुए सभी विभागों के प्रतिनिधियों ने आपसी सामंजस्य बनाकर उपरोक्त मुद्दों पर कार्य करने का निर्णय लिया । बैठक में जिला बाल संरक्षण ईकाई महराजगंज के सिद्धार्थ पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्र के गांव में ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति को सक्रिय करके बाल सुरक्षा के मुद्दों पर कार्य किया जाना बेहतर होगा। और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना पर जानकारी दी। खण्ड विकास अधिकारी श्वेता मिश्रा ने ए डी ओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर माइग्रेशन रजिस्टर ,दो अक्टूबर को ग्राम सभा की खुली बैठक में बच्चों से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा एवं सभी सार्वजनिक स्थानों पर हेल्पलाइन नंबर लेखन करने का सुझाव दिया।जिससे बच्चों की मुद्दों की पहचान होते हुए उनके सुरक्षा के लिए और बेहतर कार्य किया जाय। अगली बैठक में सभी विभाग आंकड़ों के साथ आयेंगे। एंटी रोमियो टीम के आरक्षी दीपक यादव एवं महिला कांस्टेबल पूनम ने स्कूल में जागरूकता की बात कही। शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि अश्विनी दूबे ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम पर जानकारी दी।
बैठक में ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख,सचिव खण्ड विकास अधिकारी श्वेता मिश्रा, सदस्य ए डी ओ पंचायत राधेश्याम, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, आई सी डी एस के मिनाक्षी, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के श्रवण कुमार, पिन्टु कुमार, जिला बाल संरक्षण ईकाई के सिद्धार्थ पाण्डेय उपस्थित रहे। बैठक में पिन्टु कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।