थाना पवारा पुलिस टीम ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

संवाददाता: आशीष सिंह

जौनपुर
*थाना पवारा पुलिस टीम ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल, मोबाइल, इन्वर्टर बैटरी व नकदी बरामद-*
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पवारा मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0-162/23 धारा-379/411 भादवि, व मु0अ0सं0-152/23 धारा 457/380/411 भादवि व मु0अ0सं0-148/23 धारा-457/380/411 भादवि थाना पवारा जनपद जौनपुर का सफल अनावरण करते हुए सम्बन्धित तीन अभियुक्तों को चोरी की एक मो0साइकिल, एक इन्वटर, दो बैटरी मय चिक बन्दी व एक पुल्ली चार मोबाइल, व अन्य चोरी के सामान बिक्री से प्राप्त कुल दस हजार रुपये के साथ उचौरा पुलिया थाना पवारा से दिनांक 24.09.2023 को समय करीब 00.25 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्याया0 के समक्ष भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.पवन यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी भसोट थाना पवारा जनपद जौनपुर।
2.सौरभ यादव पुत्र दलसिंगार यादव निवासी मड़वादोदक थाना पवारा जनपद जौनपुर।
3.सूरज गौतम पुत्र चन्द्रभान गौतम निवासी अरुआ थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।
*अपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0-162/23 धारा-379/411 भादवि थाना पवारा जनपद जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-152/23 धारा-457/380/411 भादवि थाना पवारा जनपद जौनपुर।
3.मु0अ0सं0-148/23 धारा-457/380/411 भादवि थाना पवारा जनपद जौनपुर।
*बरामदगी का विवरण-*
एक मो0साइकिल, एक इन्वटर, दो बैटरी मय चिक बन्दी व एक पुल्ली, चार मोबाइल, व अन्य चोरी के सामान बिक्री से प्राप्त कुल दस हजार रुपया नकद।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.श्री राजनरायन चौरसिया, थानाध्यक्ष थाना पवांरा जनपद जौनपुर।
2.हे0का0 सर्वेश सिंह, थाना पवांरा जनपद जौनपुर।
3.हे0का0 सर्वेश कुमार तोमर, थाना पवांरा जनपद जौनपुर।
4.हे0का0 आशीष कुमार यादव, थाना पवांरा जनपद जौनपुर।
5.का0 रामनिवास यादव, थाना पवांरा जनपद जौनपुर।
6.का0 जितेन्द्र कुमार, थाना पवांरा जनपद जौनपुर।

Leave a Comment