मेरठ के एक प्रतिष्ठित स्कूल के दो शिक्षकों ने गुरु शिष्य परंपरा को शर्मसार किया है. इन शिक्षकों ने 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के मोबाइल फोन पर अश्लील संदेश भेजे हैं. जानकारी होने पर बच्ची के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन को शिकायत दी. इसके बाद आरोपी शिक्षक और उसके पिता को स्कूल से निलंबित कर दिया गया है. दोनों पिता पुत्र इस स्कूल में गेम टीचर थे. छात्रा के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस में भी शिकायत दी है. मामला मेरठ शहर के प्रतिष्ठित गर्ल्स स्कूल का है. इस स्कूल में अदनान और उसके पिता मिर्जा शाहबाज बास्केट बॉल गेम के कोच हैं. मिर्जा शाहबाज बास्केट बॉल एसोसिएशन का सचिव भी है. आरोप है कि अदनान ने सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के मोबाइल पर अश्लील संदेश भेजा था. छात्रा ने यह संदेश अपने परिजनों को दिखाया|
इसके बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन में शिकायत दी है. जिहाद का आरोप लगाते हुए स्कूल के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. मामला तूल पकड़ते देख स्कूल प्रबंधन ने दोनों पिता पुत्र को सस्पेंड करते हुए शिकायत की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है. इससे पहले भी एक बार एक छात्रा के परिजनों ने बास्केट बॉल कोच पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हैं.आरोप है कि कोच ने गेम के अभ्यास के दौरान छात्राओं के मोबाइल नंबर ले लिए और अलग से मिलने के लिए बुलाकर छेड़छाड़ की. स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया कि छात्राओं की शिकायत की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है. उधर, हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में बिना बैकग्राउंड वैरिफिकेशन के नियुक्त करने का आरोप लगाया.कहा कि बच्चे अक्सर इनके साथ ट्रिप पर जाते हैं. ऐसे में इस प्रवृति के शिक्षक कभी भी कुछ गड़बड़ कर सकते है|
Edited by : Switi Titirmare