थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा अपहरण के अभियोग में सक्रियता दिखाते हुए 06 घण्टे के अन्दर अभियुक्त की गिरफ्तारी करते हुए नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद कर प्रशंसनीय कार्य किया

पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी एवं अपर पुलिस उपायुक्त महिला उपायुक्त महिला अपराध तथा सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि0 वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर आईटीआई मार्ग चौकाघाट से थाना चेतगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 88/2023 धारा 363,376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त 1. साहिल पुत्र पुल्लू निवासी सी 26/67 छोटी मलदहिया थाना चेतगंज वाराणसी को नाबालिग अपहृता को सर्विलांस सेल के माध्यम से अन्दर 06 घण्टे सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
घटना का विवरण: दिनांक 20/09/2023 थाना चेतगंज वाराणसी पर वादिनी मुकदमा द्वारा अपनी नाबालिग लड़की को प्रतिवादीगण द्वारा बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने के संबंध में तहरीर दी गयी जिसके आधार पर थाना चेतगंज पर मु0अ0सं0 88/2023 धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा जिस पर थाना चेतगंज की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग उपरोक्त से संबंधित नाबालिग अपृहता को मुखबिर खास की सूचना पर अन्दर 06 घण्टे दिनांक 20.09.2023 को रामकटोरा तलाब के पास से बरामद किया गया। विवेचना के क्रम में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गयी। जिसके क्रम में आज दि0 22/09/2023 को मुखबिर खास की सूचना पर थाना चेतगंज पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त साहिल पुत्र पुल्लू निवासी सी 26/67 छोटी मलदहिया थाना चेतगंज वाराणसी को समय 07:00 AM बजे आईटीआई मार्ग चौकाघाट से गिरफ्तार किया गया।
सम्बन्धित अभियोग:- मु0अ0सं0 88 / 2023 धारा 363,376 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना चेतगंज वाराणसी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र: साहिल पुत्र पुल्लू निवासी सी 26/67 छोटी मलदहिया थाना चेतगंज वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
आईटीआई मार्ग चौकाघाट, थाना चेतगंज कमि) वाराणसी, दि0 22.09.2023 को समय बजे
गिरफ्तार / सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
श्री वेद प्रकाश राय प्रभारी निरीक्षक चेतगंज कमि0 वाराणसी
उ0नि0 श्री अशोक कुमार सिंह थाना चेतगंज कमि0 वाराणसी
हे0का0 रमेश प्रभाकर थाना चेतगंज कमि0 वाराणसी
हे0का0 अब्दुल्ला खान थाना चेतगंज कमि0 वाराणसी
Reporter Name : आशीष सिंह 

Leave a Comment