ए.एन.टी.एफ गाजीपुर व वाराणसी तथा बड़ागाँव पुलिस के संयुक्त आपरेशन में एक नफर अभियुक्त को 18.600 किग्रा. नाजायज गाँजा , एक अदद मोबाइल फोन, 1625 रूपया नगद व एक अदद इलेक्ट्रानिक काँटा के साथ गिरफ्तार किया गया

पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी में अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी व मादक पदार्थ की बिक्री व तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रांत वीरव अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के निर्देशन में दिनांक 21.09.2023 को पुलिस उपाधीक्षक श्री राजकुमार त्रिपाठी ए.एन.टी.एफ यूनिट वाराणसी के कुशल नेतृत्व में एक नफर अभियुक्त को ए.एन.टी.एफ गाजीपुर व वाराणसी तथा बड़ागाँव पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के पास से 18.600 कि.ग्रा. नाजायज गाँजा बरामद किया गया ।
आज दिनांक 21.09.2023 को ए.एन.टी.एफ गाजीपुर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना बड़ागाँव अन्तर्गत कस्बा बड़ागाँव में एक व्यक्ति द्वारा नाजायज गाँजा की बिक्री की जा रही है । इस सूचना पर ए.एन.टी.एफ गाजीपुर द्वारा पुलिस उपाधीक्षक ए0एन0टी0एफ0 यूनिट वाराणसी व थानाध्यक्ष बड़ागाँव को सूचित करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु संयुक्त टीम गठन कर अभियुक्त चन्द्रबली तिवारी उर्फ दरोगा पुत्र स्व0 जयराम तिवारी निवासी बरेठा गली राम जानकी मंदिर के पास गोलाबाजार बड़ागाँव थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी को बड़ागाँव कस्बा से हिरासत पुलिस में लिया गया तथा अभियुक्त के पास मौजूद नाजायज गाँजा, एक अदद इलेक्ट्रानिक तराजू, एक अदद मोबाइल फोन व बिक्री के 1625 रूपये कब्जा पुलिस में लिया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
• चन्द्रबली तिवारी उर्फ दरोगा पुत्र स्व0 जयराम तिवारी निवासी बरेठा गली राम जानकी मंदिर के पास गोलाबाजार बड़ागाँव, थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी ।
पंजकृत अभियोग का विवरण
• मु0अ0स0- 0310/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी कमिश्नरेट ।
बरामदगी का विवरण
• 18.600 कि.ग्रा. नाजायज गाँजा ।
• गाँजा बिक्री के 1625 रूपया नगद ।
• एक अदद मोबाइल फोन ।
• एक अदद इलेक्ट्रानिक कांटा ।
ए.एन.टी.एफ वाराणसी टीम का विवरणः
श्री राजकुमार त्रिपाठी पुलिस उपाधीक्षक ए0एन0टी0एफ0 यूनिट वाराणसी
हे0का0 सुनील कुमार त्रिपाठी
हे0का0 इन्द्रजीत कुमार
हे0का0 संतोष कुमार
हे0का0 अभिषेक कुमार
का0 सतीश कुमार
का0 शक्तिधर पाण्डेय
ए.एन.टी.एफ गाजीपुर टीम का विवरणः
उ0नि0 सुरेश गिरि थाना प्रभारी ए0एन0टी0एफ0 गाजीपुर
का0 अमित कुमार चौरसिया
चालक का0 सुरेश पाल
पुलिस टीम बड़ागाँव का विवरणः
श्री राज कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष बड़ागाव
उ0नि0 हरिनारायण शुक्ला
उ0नि0 प्रशान्त पाण्डेय
उ0नि0 गौरव कुमार सिंह
हे0का0 अरमान आलम
का0 श्रवण कुमार
म0आ0 कालिन्दी

Reporter Name : RAVI PATEL 

Leave a Comment