संवाददाता: अदनान अहमद
अम्बेडकरनगर: टांडा नगर पालिका में सरकारी धन गबन करने की मुख्यमंत्री से हुई शिकायत के मामले पर शासन ने जिलाधिकारी को जांच कराकर तथ्यात्मक आख्या तलब किया गया है।
उत्तर प्रदेश शासन के अनु सचिव मो वासिफ ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर अवगत कराया कि सैय्यद रईसुल हसन, वरिष्ठ सदस्य भारतीय जनता पार्टी के पत्र दिनांक 09 अगस्त एवं 02 अगस्त के अनुसार नगर पालिका परिषद, टाण्डा के वर्तमान अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा विभिन्न कार्यों के तहत सरकारी धन के गबन करने की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने की मांग किया गया था जिस मामले में शासन ने जांच कराकर तथ्यात्मक आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश जिलाधिकारी को सौंपा है।
बताते चलेंकि सैय्यद रईसुल हसन उर्फ गुड्डू द्वारा टांडा नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष व ईओ पर सरकारी धन बंदरबांट करने का गंभीर आरोप लगाया था जिसमें जलापूर्ति योजना के तहत बिना टेंडर प्रक्रिया के ही मिनी ट्यूबवेल के नाम पर समरसेबल लगवाने तथा मोहर्रम पर्व के दौरान नगर क्षेत्र में गैर जिम्मेदारी से नए लोगों द्वारा घटिया निर्माण कराने तथा जेम पोर्टल पर ठेका नीलामी की कड़ी शर्त लगाकर अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने की शिकायत की गई थी और उक्त मामलों की उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्यवाही की मांग की गई थी। शासन के निर्देश पर अनु सचिव मो.वासिफ ने जिलाधिकारी को पत्र जारी कर जांच कराकर तथ्यात्मक आख्या तलब किया है जिससे नगर पालिका अध्यक्ष व कार्यालय में हड़कंप मच गया है।