उत्तर प्रदेश : मुरादाबाद जिले से यूपी पुलिस के एक सिपाही का शव मिला है. घटना सिविल लाइन थाना इलाके में मौजूद डॉ. भीमराव एकेडमी की है. यहां यूपी पुलिस के सिपाही सूरजपाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई. पुलिस ने सिपाही के शव को फांसी के फंदे से उतारा और उसका पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक सिपाही की मौत के मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया है. सिपाही की संदिग्ध मौत की जानकारी मिलते ही मृतक सिपाही के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने उन्नाव की रहने वाली पिंकी दीक्षित पर ब्लैकमेल करके 25 लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि सिपाही लड़की द्वारा बार बार ब्लैकमेल किए जाने से परेशान था, जिसकी वजह से यह कदम उठाया गया है. फिलहाल सिपाही के परिजनों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है. पिंकी दीक्षित ने सिपाही सूरजपाल पर रेप का आरोप लगाया था और पुलिस में शिकायत दी थी. इसके बाद सूरजपाल ने पिंकी के साथ पुलिस स्टेशन में शादी कर ली थी. 21 जून को दोनों की शादी हुई थी. इसके बाद 22 जून को सूरजपाल व उसके परिजन पिंकी को लेकर मुरादाबाद पुलिस अकादमी पहुंचे|
पिंकी ने यहां इस दौरान हंगामा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि पिंकी ने 25 लख रुपए की डिमांड की और मुरादाबाद से कहीं चली गई. उसने शादी के रिश्ते से अलग होने के लिए सूरजपाल से 25 लाख रुपए की डिमांड की थी. डिमांड पूरी न होने पर बर्बाद करने की धमकी भी दी थी. परिजनों का कहना है कि कांस्टेबल सूरजपाल पत्नी पिंकी की धमकी के बाद से बेहद परेशान रहने लगा था. वो जमीन बेचकर रकम जुटाने की कोशिश में था ताकि किसी तरह पिंकी से पीछा छूट सके. इधर, पिंकी लगातार उस पर प्रेशर बनाए जा रही थी, जिसके चलते सूरजपाल डिप्रेशन में रहने लगा था. सूरजपाल ने गमछे का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. मृतक सूरजपाल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी एक बहन थी जिसकी शादी हो चुकी थी|
Edited by : Switi Titirmare