मछलीशहर सांसद बीपी सरोज ने गिनाए प्रधानमंत्री के 9 साल के उपलब्धिया

संवाददाता: आशीष सिंह

पिंडरा/वाराणसी: लोकसभा मछलीशहर के अन्तर्गत विधानसभा पिण्डरा के मंडल बडागाँव शक्ति केंद्र खरावन बूथ संख्या 69 पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के तहत 09 वर्ष पूरे होने पर चल रहे महा-जनसम्पर्क अभियान के अंतर्गत सम्पर्क से समर्थन के अंतर्गत, आज अपने लोकसभा क्षेत्र मछलीशहर के विधानसभा पिण्डरा के एस के बी आई सी साधोगंज बडागाँव विद्यालय के प्रांगण में केंद्र सरकार की 09 साल की उपलब्धियों का पत्र वितरण कर सरकार की जन-कल्याणकारी उपलब्धियों को बताते हुए मछलीशहर के सांसद बी पी सरोज ।

Leave a Comment