फेयरवेलपार्टी में जमकर झूमीं छात्राएँ:चेहरेपर खुशी आँखो में दिखा विदाई का दर्द

संवाददाता: विकास कुमार

गोरखपुर: चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला पी०जी० कॉलेज दीवान बाजार गोरखपुर की शुक्रवार को बी०एड० चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं की फेयरवेल पार्टी मनाई गई।बी0एड0 चतुर्थ सेमेस्टर और बी०एड० द्वितीय सेमेस्टर दोनो हीं छात्राध्यापिकाओं ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और खट्टी-मीठी यादों को शेयर किया। इस पुरे घमाल में छात्राध्यापिकाओं के चेहरे पर खुशी तो दिखी लेकिन महाविद्यालय से विदाई के दर्द को वो छुपा नही सकी।फेयरवेलपार्टी के दौरान छात्राओं ने नृत्य और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के द्वारा सबका मनोरंजन किया।कई छात्राओं ने मंच से अपने अनुभव को भी शेयर किया।विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए शिल्पी जायसवाल मिस सी०आर०डी०एम० चुनी गई, अंकिता पाण्डेय मिस फेयरवेल और प्रगति पाण्डेय मिस ब्यूटीफुल चुनी गई। वर्ष भर अच्छी उपलब्धि के लिए छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रेरणा, प्रगति, . सविता, अर्पिता, दीपांजलि, नुजहतन, शिवानी, अन्जलन, कृतिका, शिल्पी, अंकिता, रुखसार समृद्धि चौरसिया मुख्य रहीं।इस अवसर पर महाविद्यालय प्रवन्धक डॉ० विजयलक्ष्मी मिश्रा तथा प्राचार्या डॉ० सुमना सिंह ने छात्राओं को शुभाकामना दिया। बी०एड० विभागाध्यक्ष डॉ० अपर्णा मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।निर्णायक मण्डल में उपप्राचार्य डॉ० स्वप्निल पाण्डेय, ताथ डॉ० आस्था प्रकाश रहीं । सुश्री सुमनलता यादव ने पुरस्कार की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन छात्राध्यापिका प्रज्ञा पाण्डेय और तृप्ती ने किया। बी०एड० विभाग के सभी प्रवक्तागण डॉ० इतेन्द्रधर दुबे, डॉ० विकास,अन्नत पाठक, श्वेता डॉ० सारिका,शैलेंद्र राव,ऋचा उपस्थित रहें ।

प्राचार्या

Leave a Comment