संवाददाता: अदनान अहमद
तीन पुराने समरसेबल को नया मिनी ट्यूबवेल बता कर फ़र्ज़ी भुगतान कराने के प्रयास का आरोप खुद के पैसों से विकास करने का दावा झूठा भी क्या। सभासद
मंडल में ‘ए’ श्रेणी का दर्जा प्राप्त नगर पालिका परिषद टांडा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष के खिलाफ कई सभासद लामबंद हो गए हैं और नित नए आरोपों का खुलासा कर सरकारी धन के बंदरबांट करने का आरोप लगा रहे हैं। सभासदों ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हमारा लक्ष्य सरकारी धन लूटने के खिलाफ है और ना कि हम अध्यक्ष का विरोध कर रहे हैं। नाराज़ सभासदों ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ को सही सही जानकारी ही नहीं दी जा रही है ना ही सभासदों की उनसे किसी भी तरह से वार्ता हो पा रही है और तो और हाजी जावेद स्वयं को अध्यक्ष प्रतिनिधि कह कर अवैध धन उगाही व सरकारी धन की लूटपाट जोर शोर से की जा रही है नगर पालिका अधिनियम 1916 एक्ट के द्वारा अध्यक्ष को अपना प्रतिनिधि बनाने का अधिकार ही नहीं है। सभासदों ने प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल नगर पंचायत योजना में भुगतान अनियमिता का मामला खत्म ही नहीं हुआ था कि टांडा नगर के तलवापर गौसिया मस्जिद, मदीना मस्जिद सकरावल व शेखपुरा मस्जिद के पास की पुराने समरसेबल को मिनी ट्यूबवेल बता कर लगभग 25 लाख रुपया का भुगतान कराने का प्रयास किया जा रहा है। सभासदों का दावा किया है की उक्त मामले पर जिलाधिकारी से शिकायत की गई जिसमें उपजिलाधिकारी टांडा जांच भी कर रहे हैं। सभासदों ने कहा कि मोहर्रम व कांवरिया पर्व के मद्देनजर तथाकथित अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा अपने लोगों को ठेकेदार बना कर काम सौंप दिया गया है जबकि उन्हें कार्य का कोई अनुभव एक्सपीरियंस भी नहीं है इसलिए किए गए सभी कार्यों को श्रमदान घोषित किया जाए। जिला योजना समिति के सदस्य व सभासद जमाल कामिल ने कहा कि काफी कम टाइम में ही अधिक धन लूटने में तथाकथित प्रतिनिधि जुटे हुए हैं इसलिए अध्यक्ष नगर पालिका का वित्तीय अधिकार सीज होना चाहिए।
मो.ज़ाहिद उर्फ छोटू मिम्बर ने कहा कि नगर पालिका एक्ट में जो व्यवस्था दी गई है उसके अनुसार बोर्ड सहमति से कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष का मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया जाए जनता की समस्याओं को जब तक अध्यक्ष के संज्ञान में नहीं डाला जाएगा तब तक नगर पालिका का कोई भी कार्य सही ढंग से संपादित नहीं हो सकेगा।
सभासदों ने नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ईओ द्वारा एक तरफ नगर पालिका में पोस्टर लगा कर अनावश्यक रूप से नगर पालिका में बैठने वालों/दलालों पर रोक लगाने का दावा कर रहे हैं और दूसरी तरफ बिना अध्यक्ष की मौजूदगी में उनके कक्ष में दर्जनों लोगों का जमावड़ा लगा रहा है जिन्हें हटवाने में ईओ पूरी तरह से विफल है जिससे प्रतीत होता है कि तथाकथित प्रतिनिधि व उनके साथियों को ईओ द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है।
प्रेस कांफ्रेंस के उक्त मौके पर जमाल कामिल अंसारी उर्फ राजू, मो.ज़ाहिद अंसारी उर्फ छोटू, मो.नसीम व मो.अशरफ सभासद मौजूद रहे।