गया में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों में हुआ विवाद, जमकर हुई पत्थरबाजी

गया: जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के बलिया गांव में मुहर्रम के अवसर पर अखाड़ा जुलूस के निर्धारित रास्ता से गुजरने के समय ढोल बजाने को लेकर शनिवार को दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी की घटना हुई. पथराव की घटना में पुलिस अवर निरीक्षक फूलन सिंह के सिर पर चोट लगी है. दो पक्षों के बीच पथराव की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पदाधिकारी पहुंच गए. इसे देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. मौके पर पहुंची डुमरिया थाना की पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया.|

ढोल बजाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
इस घटना को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जुलूस निर्धारित रास्ता से गुजर रहा था, जिसमें ढोल बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची हुई है. अभी स्थिति सामान्य है. इलाके मे निगरानी रखी जा रही है. जिले के विभिन्न संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति के साथ साथ ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही है|

घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
बताया जा रहा है कि मुहर्रम जुलूस निकालने के दौरान ढोल बजाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बीच सड़क पर ही एक पक्ष के द्वारा जमकर पत्थरबाजी की गई. बीच बचाव और पुलिस बल की सख्ती के बाद स्थिति नियंत्रण में है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं, पत्थरबाजी की घटना के बाद इलाके में अभी भी तनाव पूर्ण स्थिति है|

Edited by : Switi Titirmare 

Leave a Comment