संवाददाता :- शिवेंद्र मिश्रा
अशोकनगर/म.प्र. : मुहर्रम के त्योहार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बुधवार सुबह 11 बजे थाना परिसर में बैठक आयोजित की गई।बैठक में प्रमुख रूप से सभी 15 ताजियादारों और चार अखाड़े वालों और जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया। सभी उपस्थित लोगों ने बारी बारी से अपने सुझाव रखे। तहसीलदार सोनू गुप्ता ने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है। किसी भी समस्या होने पर प्रशासन को सूचित करें। थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय ने आपसी तालमेल और सोहार्द पूर्ण माहोल के साथ त्यौहार को संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। मुहर्रम को लेकर चिन्हित जगहों पर साफ सफाई, गलियों की मरम्मत नपा द्वारा की जायेगी ।विधुत विभाग द्वारा ताजिया निकलने वाले मार्गों पर लाईट की दुरुस्ती के साथ तारों को ऊपर किया जायेगा।