रिपोर्टर: अदनान अहमद
दरगाह किछौछा,स्वास्थ विभाग सभी के स्वास्थ को लेकर चिंतित रहता है और बीमारियों से बचने की तरकीब भी बताता रहता है लेकिन जब वही विभाग कान में तेल और आंख को बंद कर लेगा तो अवैध हॉस्पिटल मेडिकल स्टोर पैथोलॉजी ही जैसी चीजें जन्म लेने लगती है जो सही और गलत के माध्यम से देखने वाली चीजें है जो सही है वो हॉस्पिटल से लेकर पैथोलॉजी तक स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में है और जो अवैध वो सिर्फ एक खड़ी बिल्डिंग है स्वास्थ विभाग उस अवैध हॉस्पिटल मेडिकल स्टोर पैथोलॉजी पर मेहरबान है।जी हां हम आपको बताते हैं जिले के किछौछा दरगाह में अवैध पैथोलॉजी सेंटर अवैध हॉस्पिटल का कारोबार धडल्ले से चल रहा है।और तो और ये पैथोलॉजी और हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में भी नहीं है। फिर भी स्वस्थ विभाग मेहरबान है।कुछ हॉस्पिटल तो ऐसे हैं सिर्फ बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर जिनमें डॉक्टरों का नाम दर्शाया गया है वह यहां पर नहीं बैठते हैं वह किसी दूसरे जिले में बैठते हैं समय-समय पर उस अवैध क्लीनिक पर आकर ऑपरेशन कर चले जाते हैं। मरीजों से मोटी रकम वसूल कर चले जाते हैं। जिसका पूरा पूरा फायदा अवैध हॉस्पिटल को जाता है। यह अवैध हॉस्पिटल गरीबों के जेब पर पूरी तरह डाका डाला जाता है। अवैध हॉस्पिटल मेडिकल स्टोर पैथोलॉजी पर कार्यवाही न करना इस बात को साबित कर रहा है कि स्वास्थ विभाग से गठजोड़ कर अवैध हॉस्पिटल मेडिकल स्टोर पैथोलॉजी चलाया जा रहा जो कि मरीजों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ के समान है।आज के इस परिवेश में हर व्यक्ति को कुछ ना कुछ बीमारी और लगभग प्रत्येक परिवार में गंभीर बीमारी से लोग परेशान हैं सरकारी हॉस्पिटलों में भेदभाव के अभाव में कोई भी आदमी जाने से कतराते है वजह की यही वरिष्ठ अधिकारी और डॉक्टर सरकारी हॉस्पिटलों में मरीजों को ध्यान नहीं देते हैं तो वही मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल की ओर रुख करता है। जहां पर मरीजो से सौदेबाजी किया जाता है। जिससे वह परिवार आर्थिक रूप से पिछड़ता जा रहा है।