संवाददाता: अदनान अहमद
अम्बेडकरनगर: अंसारगंज की अधिकतर आबादी में जल्दी जल है और अध्यक्ष नगर पालिका का दावा है कि किसी भी कार्य के लिए पैसा उपलब्ध नहीं है लेकिन बिना बोर्ड अनुमति के गुपचुप तरीके से अप्रचलित समाचार पत्रों में टेंडर प्रकशित करा कर अपने चहेतों के सहारे सरकारी धन की लूट की जा रही है।
अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता को ज्ञापन भेजते हुए टांडा नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 06 मुबारकपुर दक्षिण के सभासद मोहम्मद नसीम ने उक्त आरोप लगाया है। श्भासद नसीम ने कहा है कि नगर पालिका अध्यक्ष से मुबारकपुर के अन्सारगंज मोहल्लाह में जलभराव की शिकायत कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने की मांग की गई तो उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य के लिए धन उपलब्ध नहीं है लेकिन अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बिना बोर्ड की अनुमति के ही अप्रचलित समाचार पत्रों में गुपचुप तरीके से ऑफलाइन टेंडर जारी कर कई स्थानों पर निर्माण कार्य अपने चहेतों द्वारा करा कर सरकारी धन की बंदरबांट की जा रही है जो नियम के विरुद्ध है। श्री नसीम ने उक्त निर्माण कार्यों को रोकने की गोहार लगाई है।
बताते चलेंकि नगर पालिका टांडा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष पर गत दिनों लगभग एक दर्जन सभासदों ने मोटा कमीशन लेने का गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर जांच कराने की मांग किया था। उक्त मामले अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि नगर पालिका अध्यक्ष पर पुनः एक आरोप लग गया कि उनके द्वारा गुपचुप ढंग से बिना बोर्ड में प्रस्ताव रखे ही टेंडर करा कर अपने चहेते ठेकेदार के सहारे सरकारी धन की लूट की जा रही है जबकि टांडा के अभिन्न अंग मुबारकपुर की एक बड़ी आबादी के जलमग्न हो जाने से आमजनों परेशान हैं लेकिन जब वहां के सभासद द्वारा मांग की जाती है तो पालिका में धन अभाव की बात कर मामले को रफादफा करने का प्रयास किया जाता है जिससे काफी आक्रोश व्याप्त है।