UP बिजनौर के भागूवाला की कोटावाली नदी के उफनती धारा में फंसी हरिद्वार जाने वाली बस, JCB के जरिये यात्रियों को किया गया रेस्क्यू

Edited by – Switi Titirmare

 

उत्तर प्रदेश : मॉनसून के चलते देश के अधिकांश राज्यों में मूसलाधार बारिश जारी है. कई राज्यों में बारिश ने बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते जानमाल का भारी नुकसान हुआ है. पिछले कुछ दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में बारिश दर्ज की कई है. बिजनौर में कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. गंगा का जल स्तर बढ़ने से लोगों के घर डूब गए हैं. कई रास्तों में यातायात भी प्रभावित है.

इसी बिच उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भागूवाला की कोटावाली नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है. यह नदी अपने पूरे उफान पर है. इस बीच नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही रूपहडिया डिपो की बस इस नदी के तेज बहाव में फंस गई. बस में दो दर्जन से ज्यादा यात्री मौजूद थे. फिलहाल यात्रियों को रेस्कयू करने के लिए जेसीबी का सहारा लिया जा रहा है |

Leave a Comment