संवाददाता: आशीष सिंह
वाराणसी: अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध/नोडल अधिकारी SPC द्वारा यातायात सभागार कमिश्नरेट वाराणसी में एस0पी0सी0 कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु मासिक गोष्ठी आयोजित की गयी ।
उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरुप व पुलिस महानिदेशक,प्रशिक्षण निदेशालय/राज्य नोडल अधिकारी(SPC) उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम व पुलिस आयुक्त,कमिश्नरेट वाराणसी महोदय के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध/नोडल अधिकारी SPC द्वारा यातायात सभागार कमिश्नरेट वाराणसी में एस0पी0सी0 कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु गोष्ठी आयोजित की गयी तथा सर्व-सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
SPC कार्यक्रम का उद्देश्य-
स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली छात्रों की मदद से पुलिस और जनसमुदाय के बीच समन्वय सेतु का निर्माण करना है।
कार्यक्रम विवरण-
बैठक के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ,जिला प्रोबेशन अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक व यूनिसेफ की जिला समन्वयक द्वारा संयुक्त रुप से अध्यापकों को स्कूली छात्रों में सड़क सुरक्षा,सामुदायिक पुलिस,सामाजिक बुराईयों के खिलाफ लड़ाई,महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा,भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई,आपदा प्रबंधन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी देने हेतु बताया गया तथा स्कूली छात्रों में मूल्य औऱ नैतिकता की भावना जागृत करने हेतु बुजुर्गों के लिये आदर,सहानुभूति और सहनशीलता,धैर्य,दृष्टिकोण,टीम भावना व अनुशासन आदि के बारे में बताया गया ।
स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम में स्कूली छात्रों को क्षेत्र आधारित कार्य तथा महिला पुलिस स्टेशन,बाल सुरक्षा गृह,ट्रैफिक पुलिस,फायर ब्रिगेड स्टेशन,वन स्टाप सेंटर आदि जगहों पर ले जाकर वहाँ की कार्यशैली सिखने पर बल दिया गया तथा समूह परिचर्चा व ऑडियो विजुअल माध्यम से ज्ञान प्राप्ति को भी इसमें शामिल किया गया । कार्यक्रम को ग्रामीण व शहरी दोनों ही क्षेत्रों के विद्यालयों में लागू किया गया है।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण-
1. अपर पुलिस उपायुक्त,महिला अपराध,कमिश्नरेट वाराणसी।
2. जिला प्रोबेशन अधिकारी वाराणसी।
3. बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी।
4. यूनिसेफ की जिला समन्वयक।
5. प्रभारी स्पेशल ज्यूवेनाइल पुलिस यूनिट।
6. प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट।
7. समस्त विद्यालयों के अध्यापकगण व कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त थानों से एस0पी0सी0 के नोडल अधिकारी/कर्मचारीगण।