ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान विनोद पर मिट्टी बेचने का आरोप

रिपोर्टर: अजय श्रीवास्तव

निचलौल तहसील के ग्राम सभा’बिसोखोर के रहने वाले मनोज पांडेय ने जिलाधिकारी को एक एप्लीकेशन देते हुए कहां है कि हमारे ग्राम पंचायत विसो खोर मेंचौरंगपुर मदहरा में रामप्रसाद लोहार के खेत में गोपाल के खेत तक 800 मीटर व 5 मीटर चौड़ा चक मार्ग है उस रोड को ग्राम प्रधान विनोद पुत्र बितन प्रसाद 800 मीटर रोड को दो जेसीबी से 19 ट्राली लगा कर एक सप्ताह में पूरा मिट्टी खोदकर ए’एम’ईट उद्योग के हाथों’से बेच दिये औरउन रुपए पैसो से गोरखपुर शहर में जमीन खरीद मकान आदि का निर्माण करा रहा है और अपने हितैशी को मिठाई खिलाकर जश्न मना रहा है जहां एक तरफ सख्त आदेश है कि किसी भी ग्रामसभा में जेसीबी से काम नहीं कराया जाएगा वही दबंग प्रधान विनोद द्वारा ग्राम सभा के मिट्टी को बेच के जमीन खरीदने का मामला सामने आया है जिसमें जिला अधिकारी ने जाच टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं जांच टीम में तहसीलदार निचलौल’ खंड विकास अधिकारी कार्यालय जिला विकास अधिकारी महराजगंज’ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जिला मुख्यालय’ ब्लॉक तकनीकी सहायक विकास’खंड निचलौल जब हमारे पत्रकार अजय श्रीवास्तव ने एप्लीकेशन करता मनोज पांडे से बात किया तो उन्होंने कहा कि अगर जांच कर कार्यवाही नहीं हुई तो हम सारे लोगों को लेकर डीएम कार्यालय पर धरना देने के लिए बाध्य होंगे एप्लीकेशन देते समय मौजूद ग्रामीण जीत नारायण यादव विनोद कुमार कपिल निषाद सदस्य प्रतिनिधि वार्ड नंबर 3 राम सवारे अशोक कुमार संतोष कनौजिया दीपक आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Comment