संवाददाता : विवेक कश्यप
रामपुर : आज दिनांक 07-06-2023 को थाना बिलासपुर क्षेत्र की रहने वाली रुखसार अपने घर से ऑटो में बैठकर बिलासपुर आयी थीं, बिलासपुर में ऑटो से उतरने के उपरांत वह अपना बैग ऑटो में भूल गईं जिसमंे करीब 200000 (करीब दो लाख रुपये) मूल्य के कीमति आभूषण रखे हुए थे महिला काफी परेशान थी। महिला द्वारा थाने पर आकर सूचना दी गयी जिसपर तुरंत संज्ञान लेकर थाना बिलासपुर पुलिस द्वारा ऑटो चालक को तलाशकर बैग बरामद कर लिया गया। बैग में सारा सामान मय जेवरात मौजूद मिला जिसे पुलिस द्वारा रूखसार के सुपुर्द किया गया।रूखसार द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया।