संवाददाता : आशीष सिंह
थाना चोलापुर अन्तर्गत तेवर गाँव में अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध,जिला प्रोबेशन अधिकारी व समाज सेवी भरत भूषण पाण्डेय द्वारा महिलाओं की सुरक्षा व जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरुप महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण की नीतियों को सफल बनाने के उद्देश्य से आज दिनांक 05.06.2023 को समय 11.00 बजे थाना चोलापुर अन्तर्गत तेवर गाँव में महिला सशक्तिकरण को लेकर समाजसेवी भारत भूषण पांडेय एवं उनके पुत्रगण अमित कुमार पांडेय व विनय कुमार पांडेय द्वारा श्रीमती ममता रानी,अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के साथ महिला जागरुकता तथा महिला सशक्तिकरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें ग्रामीण परिवेश की महिलाओं के समूह,आँगनवाड़ी कार्यकत्री व अन्य स्थानीय लोगों को महिलाओं की सुरक्षा व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम विवरण:-
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती ममता रानी,अपर पुलिस उपायुक्त,महिला अपराध द्वारा महिलाओं से जुड़े विविध विषयों पर अपने वक्तव्य रखा गया तथा महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला अपराध से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया गया । साथ ही विविध योजनाओं जैसे कि पॉक्सो एक्ट कानून, महिला हेल्पडेस्क आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी तथा महिलाओं के विकास में पुरुषों की भूमिका एवं महिलाओं के प्रति सामाजिक मानसिकता के बदलाव को भी आवश्यक बताया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे कि वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना, बाल-विवाह प्रतिषेध अधिनियम आदि के बारे में भी अवगत कराया। साथ ही उन्होंने सरकारी योजनाओं के लाभ हेतु योग्यता,मानकों और लाभ लेने हेतु संपर्क केंद्रों की जानकारी भी दी।
श्रीमती ममता रानी,अपर पुलिस उपायुक्त,महिला अपराध,कमिश्नरेट वाराणसी व श्री सुधाकर शरण पांडेय,जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से ग्रामीण महिलाओं की समस्याओं को सुना गया और उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अधिकारीगण-
1. श्रीमती ममता रानी चौधरी(अपर पुलिस उपायुक्त)महिला अपराध, वाराणसी,
2. सुधाकर शरण पांडेय (जिला प्रोबेशन अधिकारी),
3. भारत भूषण राय (अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग),
4. शैलेंद्र सिंह (एडीओ) उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया सेल
अपर पुलिस उपायुक्त,
महिला अपराध,
कमिश्नरेट वाराणसी।